बाल दिवस के मौके पर नगर निगम छात्राओं को सिखाया साफ सफाई का पाठ
रिपोर्ट : आयान अहमद
14 नवंबर, सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ने चिरंगीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तकरीबन 11:30 हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में नौरंगीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता का नारा जोर शोर से लगाया और गीत गाकर भारत को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन चिरंजी लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती मधु वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त श्री अमित आसेरी के दिशा निर्देशों पर किया गया। कार्यक्रम के संचालन के दौरान सुश्री पूजा श्रीवास्तव ने छात्राओं को साफ सफाई के बारे में जागरूक करते हुए नगर निगम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारियां दी और उन्हें समझाया कि किस प्रकार नगर निगम शहर वासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वच्छता साफ सफाई एवं सेहत से जुड़ी हुई विभिन्न कार्यालयों से भी रूबरू कराया गया। सबसे पहले सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री रामजीलाल ने डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का संचालन किया जिसमें उन्होंने वीडियो के जरिए डेंगू और उससे बचाव के तरीके बताएं।
इसके बाद ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के बारे में भी एक कार्यशाला का आयोजन करके छात्राओं को इसके प्रति जागरूक किया गया।
कार्यशाला के दौरान छात्राओं को कचरे का रचनात्मक इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी संबंध में अधिक जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक संदेश सुनाया गया जिसमें उन्होंने मेरठ और बेंगलुरु शहर में हो रहे कचरे के बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताया था।
कार्यक्रम के अंत में सहायक नगर आयुक्त श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए कुछ सवाल जवाब किए और सही जवाब देने वाली छात्राओं को तोहफे बांटे।
कार्यक्रम के दौरान चिरंजीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती मधु वार्ष्णेय, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अनिल कुमारी, समस्त विद्यालय स्टाफ, नगर निगम स्वछता टीम एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की ओर से पीआरओ उमैर इफ्तिखार और इंटर्न्स की टीम शामिल रही।
Comments
Post a Comment