गांधी जयंती के अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

रिपोर्ट : आयान अहमद
रविवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के स्कूली बच्चों के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान गांधी जी के प्रेरणादायक जीवन से जुड़े हुए सवाल छात्रों से पूछे गए। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से लेकर 7 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया तो वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 8 से लेकर 12 तक के छात्र शामिल रहे। प्रतियोगिता में नगर के 10 से अधिक स्कूलों से आए हुए लगभग 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में अबूजर जाकिर, इमाद उल हक़, आरिज जमान खान, असद खान की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। आरिज, फबेहा, सानिया ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। 

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से पहले प्रतिभाग करने वाले छात्रों को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी दौरा कराया गया। छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की कार्यशैली से अवगत कराया गया और उन्हें दिखाया गया कि किस तरीके से नवीनतम तकनीक के जरिए अलीगढ़ में जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी सीईओ और नगर आयुक्त आईएएस श्री अमित आसेरी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी ने छात्रों को स्मार्ट शहरी की परिकल्पना पर चर्चा की और छात्रों को स्मार्ट सिटी में सहयोग देने और स्मार्ट शहरी बनने के लिए प्रेरित किया।

Comments