स्मार्ट सिटी अलीगढ़ और टीपीओ एएमयू ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह
11 अगस्त, बृहस्पतिवार के दिन अलीगढ़ स्मार्ट सिटी और टीपीओ एएमयू की ओर से कमिश्नर सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अभिनंदन समारोह का आयोजन स्मार्ट सिटी अलीगढ़ द्वारा शहर के छात्रों को इंटर्नशिप का सुनहरा मौका प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में किया गया था। गौरतलब है कि, स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की तरफ से शहर के छात्रों को स्मार्ट सिटी की कार्यशैली से रूबरू कराने और नए कौशल तथा अनुभव प्रदान करने हेतु ट्यूलिप प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप करने का मौका दिया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के पीआरओ उमैर इफ्तिखार ने बताया की शहरी और आवासन मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत किस तरह से शहर के छात्र इंटर्नशिप के लिए चुने गए और स्मार्ट सिटी के कामकाज में किस तरीके से मदद कर रहे हैं। इसके बाद टीपीओ एएमयू श्री साद हमीद ने छात्रों से आग्रह किया कि वह स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के साथ इंटर्नशिप करने के सुनहरे मौके का पूरा फायदा उठाएं क्योंकि आने वाले भविष्य में यह अनुभव उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है।
अंत में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गौरांग राठी ने कार्यक्रम का मुख्य संबोधन देते हुए छात्रों को इंटर्नशिप के द्वारा प्रदान किए जाने वाले अलग-अलग मूल्यवान अनुभवों के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने छात्रों को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन होने पर स्मार्ट सिटी अलीगढ़ इंटर्न अल्वीना रईस खान द्वारा धन्यवाद वक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के सीईओ श्री गौरांग राठी जी, एएमयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री साद हमीद, IQAC के कोऑर्डिनेटर डॉ असद उल्लाह, स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर श्री सलीम हेजाज़ी और इंटर्नशिप कर रहे छात्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment