एएमयू और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी ने मनाया योग महोत्सव

रिपोर्ट : आयान अहमद


25 मई, बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स ग्राउंड में स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की तरफ से 27वें योग महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित इस कार्यक्रम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फिजिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की मदद से आयोजित किया गया है। एएमयू के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित 27वें योग महोत्सव  के लिए लोगों में खूब उत्साह नजर आया। सुबह 6 बजे आयोजित कार्यक्रम में शहर के अलग अलग हिस्सों से लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को योग करने की सही तकनीक और आसनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की ओर से एक विशेष वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 250 लोग शामिल हुए। इस वर्कशॉप की खास बात ये रही की इसमें मदरसे से पढ़ाई करने वाले लगभग 110 बच्चे भी शामिल हुए। इस वर्कशॉप के द्वारा मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के बीच योग को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया और उन्हें योग के फायदे बताए गए। मदरसे के छात्रों के अलावा वर्कशॉप में दिव्यांगजनों और शहर के वरिष्ट नागरिकों ने भी भागीदारी दर्ज कराई। योग महोत्सव के जरिए लोगों को ये संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि योग किसी विशेष समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि अच्छी सेहत के लिए समान रूप सभी के लिए लाभप्रद है। कार्यक्रम के दौरान योगिक आसनों के साथ साथ योगिक सिद्धांतो को भी जीवन में अपनाने पर जोर दिया गया ताकि लोग शांतिपूर्ण जीवन का अनुभव कर सकें। 


योग महोत्सव के दौरान अलीगढ़ स्मार्ट सिटी से जुड़े इंटर्न्स भी मौजूद रहे और कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करते नजर आए। कार्यक्रम के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सैयद खुर्रम निसार इंटर्न्स को फिजिकल हेल्थ एजुकेशन डिपार्टमेंट के दौरे पर लेकर गए, और डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर जमीरुल्लाह खान ने इंटर्न्स के साथ बैठक की।


Comments