"स्मार्ट" अलीगढ़ की सेहत सुधारेंगे हेल्थ एटीएम
रिपोर्ट : आयान अहमद
शहर वालों की सेहत का ख्याल रखने के लिए शहर के 4 अस्पतालों में अब हेल्थ एटीएम नजर आएंगे। अलीगढ़ शहर को स्मार्ट बनाने की पहल के तहत, अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ये हेल्थ एटीएम शहर के अलग अलग अस्पतालों में 39.20 लाख रूपये खर्च करके स्थापित किए हैं।
इन हेल्थ एटीएम की मदद से शहर की जनता को अब अस्पतालों में टेस्ट करवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और उनका हेल्थ चेकअप तेजी के साथ पूरा किया जा सकेगा। केवल यही नहीं, इन हेल्थ एटीएम की स्थापना के साथ ही अब टेस्ट करने के लिए डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिना गड़बड़ के सटीक नतीजे भी हासिल होंगे। शहर के जिन 4 जिन अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगे हुए हैं वहां पर ये जनता की सेवा में तैयार हैं। फिलहाल, प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक लोगों का चेक अप अस्पतालों में हेल्थ एटीएम की मदद से किया जा रहा है।
जिन अस्पतालों में हेल्थ एटीएम की स्थापना की जा चुकी है उनकी सूची इस प्रकार है:-
प्राइमरी हेल्थ सेंटर पाला, साहिबाबाद (अर्बन)
अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर, बन्ना देवी
अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर, नगला तिकोना
मोहनलाल गौतम आई हॉस्पिटल, रामघाट रोड



.jpg)
Comments
Post a Comment