अलीगढ़ ने किया "मानवता के लिए योग"

रिपोर्ट : आयान अहमद


मंगलवार, 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलीगढ़ में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महारानी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में आयोजित "मानवता के लिए योग" कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और योग अभ्यास किया। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य आयुष मंत्रालय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय की ओर से किया गया जिसमे स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की ओर से भी सहयोग दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, कोल विधायक श्री अनिल पाराशर जी के साथ नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ गौरांग राठी भी योग करते नजर आए।
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई, हालांकि जनता की भीड़ सुबह 5 बजे से ही इकठ्ठा होनी शुरू हो गई थीं। 


कार्यक्रम की शुरुआत में अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए योग के फायदे बताए और साथ ही जनता से अपील की, कि वो अपनी दैनिक दिनचर्या के कम से कम 30 मिनट योग के लिए जरूर निकालें। जिलाधिकारी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। प्रधानमंत्री ने जनता से योग का अभ्यास करने के साथ साथ प्रसार करने की अपील भी की। 

प्रधानमंत्री के संबोधन प्रसारण के बाद पतंजलि योगपीठ के निर्देशकों के दिशा निर्देशन में स्टेडियम में मौजूद जनता ने योग अभ्यास किया। इस दौरान योग कार्यक्रम के प्रतिभागियों को विभिन्न योग मुद्राओं से परिचित होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंतिम काल में राष्ट्रगान गाया गया। क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार के धन्यवाद संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।


"मानवता के लिए योग" कार्यक्रम के दौरान शहर के नौजवानों और वयोवृद्ध दोनों ही तबकों में योग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और दूर दराज के इलाकों से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए। वहीं योग अभ्यास के लिए शहर के लगभग सभी आला अधिकारी, स्मार्ट सिटी कर्मचारी और इंटर्न्स भी स्टेडियम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार और जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने अहम भूमिका निभाई। 

Comments