अलीगढ़ ने ली पर्यावरण को बचाने की शपथ
रिपोर्ट : आयान अहमद
5
जून रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अलीगढ़ शहर में स्मार्ट सिटी अलीगढ़
की तरफ से सुबह 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एएमयू के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट
ने कार्यक्रम के आयोजन में स्मार्ट सिटी अलीगढ़ का सहयोग किया। पर्यावरण के प्रति लोगों
में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शुरू किए इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां
शामिल रहीं। सबसे
पहले सुबह 7 बजे स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के इंटर्न्स और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के
छात्रों ने एएमयू वाइस चांसलर लॉज से होते हुए गुलिस्तां ए सय्यद तक नेचर वॉक में हिस्सा
लिया।
गुलिस्तां
ए सय्यद में ही एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया जहां पर छात्रों और इंटर्न्स को पर्यावरणीय
मुद्दों के प्रति जागरूक और सजग रहते हुए संरक्षण में सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित
किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शपथ भी ली के वो पर्यावरण संरक्षण
में सदैव अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, कविताओं
और गीतों के जरिए पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को रेखांकित भी किया।
कार्यक्रम
के दौरान एएमयू फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन श्री तारिक मुर्तजा और स्मार्ट
सिटी अलीगढ़ पीआरओ ओमैर इफ्तिखार ने छात्रों को संबोधित भी किया।
.jpg)




.jpg)
Comments
Post a Comment