युवाओं ने लिया अलीगढ़ को "स्मार्ट" बनाने का ज़िम्मा

रिपोर्ट: आयान अहमद 


18 मई, मंगलवार को शहर के युवा छात्रों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़कर शहर को स्मार्ट बनाने में योगदान की शुरुआत की। छात्रों ने निर्माणाधीन अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर और उसके सामने बन रही स्मार्ट रोड का दौरा किया, और प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करी। शाम करीब 4 बजे छात्रों ने हैबिटेट सेंटर के साथ अपना दौरा शुरू किया। यहां पर छात्रों ने बिल्डिंग के आर्किटेक्चर, लागत और इंजीनियरिंग के बारे में जानकारियां हासिल की और अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। इसके बाद आगे बढ़ते हुए छात्रों ने यूनिवर्सिटी सर्किल से लेकर लाल डिग्गी चौराहे तक निर्माणाधीन स्मार्ट रोड का दौरा किया।
छात्रों को शहर के स्मार्ट प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देने के लिए स्मार्ट सिटी पी.आर.ओ उमैर इफ्तिखार और चीफ इंजीनियर मौजूद रहे। इससे पहले स्मार्ट सिटी सीईओ गौरांग राठी छात्रों के साथ मीटिंग करके उन्हें उनके काम के बारे में समझा चुके थे।
गौरतलब है कि ट्यूलिप स्कीम के तहत शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ छात्रों को इंटर्नशिप करने मौका दिया जा रहा है। 12 महीने की इस इंटर्नशिप में छात्रों को स्मार्ट सिटी अलीगढ़ जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का अनुभव प्राप्त होगा, और साथ ही साथ वो अपने शहर के स्मार्ट बनाने के काम में सक्रिय रूप से शामिल हो सकेंगे।


Comments