अलीगढ़ स्मार्ट सिटी ने हिन्दुस्तान मीडिया के साथ डबलोथॉन का आयोजन कर स्मार्ट सिटी मिशन की 7वीं वर्षगांठ मनाई।

रिपोर्ट : आयान अहमद


29 जून बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स ग्राउंड में डबलथान का आयोजन किया गया, जिसके तहत साइक्लिंग और दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं। कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तान समाचार पत्र और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में राल्को टायर्स और ओजोन सिटी ने भी सहयोगी की भूमिका अदा की।


डबलथान कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5 बजे एएमयू एथलेटिक ग्राउंड में हुई जहां पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने सबसे पहले बॉलीवुड गानों की धुन पर जुंबा डांस किया। डबलथान कार्यक्रम के तहत साइकिल और पैदल दौड़ की प्रतियोगिताओं को आयुवर्ग के अनुसार दो हिस्सों में बांटा गया था। पहले आयुवर्ग में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को रखा गया था, तो वहीं दूसरे आयुवर्ग में 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल थे। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के आयोजन के दौरान RAF कमांडेंट अजय शर्मा अलीगढ़ ने प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर श्री मोहम्मद सलीम, एएमयू गेम्स कमिटी के सेक्रेट्री प्रोफेसर श्री अमजद अली रिज़्वी, ओजोन सिटी के जनरल मैनेजर श्री शैलेंद्र कुमार, रालको टायर्स की ओर से अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।


Comments