राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट सिटी मिशन के 7 वर्ष पूरे होने पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी ने छात्रों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) का दौरा कराया।
रिपोर्ट : आयान अहमद
आईसीसीसी कार्यालय में इंटर्न्स और छात्रों को ICCC एक्सपर्ट कमल श्री कमल ने कमांड सेंटर की कार्यशैली के बारे में गहराई से बताया। इंटर्न्स और छात्रों ने भी भी कमांड सेंटर से जुड़े सवाल ICCC एक्सपर्ट से पूछे और उनके जवाब हासिल किए। गौरतलब है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए आईसीसीसी की मदद से शहर के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को अब पूरी तरीके से डिजिटलाइज किया जा चुका है। आईसीसीसी प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में 600 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं और चौराहों पर 64 PTZ कैमरा लगे हैं जो सर्विलांस का काम करते हैं। सर्विलांस कैमरा के नेटवर्क को जोड़ने के लिए पूरे शहर में 84 किलोमीटर की लंबाई में ऑप्टिकल फाइबर फैलाया गया है।
ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ आईसीसीसी ई गवर्नेंस और शहर के मौसम और हवा की गुणवत्ता की जांच करने में भी मदद करता है। केवल यही नहीं नागरिकों को अपनी समस्याएं अब सीधे-सीधे कमांड सेंटर पहुंचाने के लिए एक इमरजेंसी नंबर दिया गया और शहर में जगह जगह पर इमरजेंसी कांटेक्ट बॉक्स भी बनाए गए हैं। अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ शहर के निवासी स्मार्ट अलीगढ़ ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो आईसीसीसी से जुड़ा हुआ है।
आईसीसीसी के दौरे के बाद इंटर्न्स और छात्रों को जवाहर भवन के सेमिनार रूम में जाने का मौका मिला। यहां पर स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के पीआरओ उमैर इफ्तिखार ने इंटर्न्स और छात्रों को स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़ी अहम जानकारियां दीं और मिशन के विभिन्न लक्ष्यों से भी अवगत कराया।
Comments
Post a Comment